BJP sprung an early morning surprise with Devendra Fadnavis taking oath as the Maharashtra chief minister and Sharad Pawar's nephew Ajit joining him as his deputy. Minutes after Fadnavis and Pawar were sworn in, Prime Minister Narendra Modi congratulated Fadnavis and Pawar and said he was "confident they will work diligently for the bright future of Maharashtra".
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के 29 दिनों बाद सरकार गठन का इंतजार खत्म हो सकता है. आज शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की सरकार का एलान हो सकता है. देर रात शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार के बीच मुलाकात हुई. इस बैठक में आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में शिवसेना की एनसीपी के साथ फाइनल डील हो गई है. तीनों पार्टियां आज सरकार बनाने का दावा कर सकती हैं.
#TopNews #Headlines #LatestNews